भारत में लॉन्च हुआ Numeros Motors n-First, कीमत सिर्फ 64,999 रुपये

भारत की नई EV कंपनी Numeros Motors ने बेंगलुरु में अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर n-First को लॉन्च कर दिया है
इसकी शुरुआती कीमत ₹64,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है और कंपनी ने ये कीमत पहले 1,000 ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत है
n-First को खासतौर पर शहरी युवाओं और महिला राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है
Numeros Motors के एक अधिकारी ने बताया की यह सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि भारत की सड़कों के लिए एक स्मार्ट विजन है
इसका डिजाइन इटली की मशहूर कंपनी Wheelab के साथ मिलकर तैयार किया गया है
यह ई-स्कूटर 5 वैरिएंट्स में आता है और ट्रैफिक रेड व प्योर व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है
इसका टॉप वैरिएंट 3kWh i-Max+ है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 109 किमी की रेंज दे सकता है
n-First’ में 16-इंच के टायर्स मिलते हैं, जो सामान्य स्कूटरों से कहीं बड़े हैं इससे राइडिंग स्टेबिलिटी, कंट्रोल और सेफ्टी बढ़ जाती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट लॉकिंग और थेफ्ट अलर्ट, जियो-फेंसिंग और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, टो डिटेक्शन फीचर और OTA अपडेट सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए है
More Stories