Mahindra BE 6 Formula-E Edition भारत में ₹23.69 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। 682km की दमदार रेंज, 20-इंच अलॉय व्हील्स, रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, 12.3-इंच ट्विन डिस्प्ले, Dolby Atmos साउंड और लेवल-2 ADAS जैसी प्रीमियम सुविधाएँ इसे Tata Curvv EV और Hyundai Creta EV का कड़ा मुकाबला देती हैं।