सिर्फ 21,000 रुपये में बुक करें महिंद्रा XUV 7XO, देखें डिटेल्स

महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV XUV700 को अब बिल्कुल नए अंदाज़ में लाने जा रही है
कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि महिंद्रा XUV 7XO की ऑफिशियल लॉन्चिंग 5 जनवरी 2026 को होगी
कंपनी इस कार की बुकिंग 15 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी
XUV 7XO को रिज़र्व करने के लिए ग्राहकों को केवल 21,000 रुपये की अमाउंट देनी होगी
ग्राहक इस कार की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट और ऑथराइज़्ड डीलरशिप दोनों जगह से बुक करवा सकते है
नई XUV 7XO में डुअल-पॉड LED हेडलैंप, इनवर्टेड L-शेप DRLs और नया फ्रंट फेस देखने को मिलेगा
इस SUV के रियर में XEV 9S से इंस्पायर्ड LED टेललैंप दिए जाएंगे और यहां कंपनी ने अलग-अलग टेललाइट डिज़ाइन को बरकरार रखा है
इसमें ब्लैक्ड-आउट रेडिएटर ग्रिल, सिल्वर स्लैट्स, नए डिजाइन के बंपर और फ्रेश अलॉय व्हील्स इसे सड़क पर ज्यादा बोल्ड प्रेजेंस देंगे
इसके केबिन में पूरी तरह रीडिज़ाइन किया गया लेआउट मिलेगा और इसके बेहतर मैटेरियल क्वालिटी और प्रीमियम फिनिश के साथ इसका इंटीरियर ज्यादा लग्ज़री फील देगा
XUV 7XO में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, नया डुअल-स्पोक स्टीयरिंग और वेंटिलेटेड स्लाइडिंग सेकेंड रो सीट दी जाएगी
कंपनी इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीज़ल इंजन मिलेंगे, जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रहेगा
More Stories