Viral Video: लखनऊ में बाइक सवार महिला से छेड़छाड़, योगी सरकार ने लिया एक्शन; 4 गिरफ्तार

Viral Video Lucknow
X
बाइक सवार महिला से छेड़छाड़ के मामले में योगी सरकार ने एक्शन लिया है।
Viral Video lucknow: लखनऊ में एक बाइक सवार युवक और उसके साथ मौजूद लड़की के साथ छेड़खानी की गई थी, जिसके बाद योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Viral Video lucknow: (आकांक्षा तिवारी) देश भर में भारी बारिश हो रही है, इसके कारण कई जगह सड़को पर पानी भरा हुआ है। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जलभराव के कई वीडियो सामने आए हैं। लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया। यहां से एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोगों को गुस्सा आ रहा है। साथ ही यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बारिश का मौसम कुछ लोगों के लिए मस्ती करने का मौका होता है तो, कुछ के लिए लोगों को परेशान करने का। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर की जलजमाव वाली सड़कों पर बाइक सवार महिला के साथ दिन के उजाले में छेड़छाड़ की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर सरकार पर साधा निशाना
एक यूजर्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े महिला से छेड़छाड़ की जा रही है। ये सबकुछ CM आवास के बिल्कुल करीब में हो रहा है। एक महिला पर पानी फेंका जा रहा है, साथ ही उसे बाइक से गिराया जा रहा है। महिला सुरक्षा के दावे तो बड़े-बड़े भाषणों में किए जाते हैं अब क्या हुआ। यह लिखते हुए यूजर ने सरकार पर निशाना साधा है।

महिला के साथ की गई अभद्रता
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पूरी तरह से पानी से भरी हुई है। वहीं लोगों को बाइक चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन सड़क पर कुछ लोग हुड़दंग मचाते भी नजर आ रहे हैं। इसी समय बाइक पर सवार एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ वहां से गुजरते हैं तो, लोगों ने महिला और बाइक सवार पर पहले पानी डालना शुरू कर दिया। जब महिला बाइक से पानी में गिर जाती है तो, इस दौरान बदमाशों में से एक आगे बढ़ते हुए महिला को छूने का भी प्रयास करे हुए नजर आ रहा है।

योगी सरकार ने इन अधिकारियों को किया निलंबित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो लखनऊ के ताज होटल पुल के नीचे का है। बता दें कि यह घटना 31 जुलाई की है। जहां कुछ लोग मौज-मस्ती के नाम पर सड़क से गुजर रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस उपायुक्त (DCP), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके अलावा इलाके के प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मी स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story