Dadi Viral Video : दादी ने लगाए गुपचुप ठुमके, डांस देख कह देंगे- उम्र कुछ नहीं होती  

Dadi Dance Video Viral
X
Dadi Dance Video Viral
Dadi Dance Viral Video : बुजुर्ग दादी का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें दादी जमकर ठुमके लगा रही है। वीडियो को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं।

Dadi Dance Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। लोग इसके माध्यम से लोग अपनी क्रिएटिविटी जाहिर करते हैं। इन दिनों एक दादी का बॉलीवुड सॉन्ग गुपचुप-गुपचुप पर डांस जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वीडियो को 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। दादी ने जैसा डांस किया वैसा कम उम्र के लोग भी नहीं कर पाते।

'मुझको राणा जी माफ करना' पर जमकर थिरकीं दादी
90 के दशक की प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म करन-अर्जुन का सॉन्ग 'मुझको राणा जी माफ करना' पर बुजुर्ग दादी ने जमकर डांस किया। इस डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : कुत्ते ने कर दी टाइगर पर भौंकने की गलती, कुछ सेकंड में हो गया काम तमाम, देखें VIDEO

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ShivaniPrajapati9749 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा- दादी सा। डांस के जबरदस्त डांस को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि दादी रॉकिंग फैमिली शॉकिंग। दूसरे यूजर ने लिखा- दादी के पास हमसे अच्छा नृत्य कौशल है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- भजन-कीर्तन करने की उम्र पर गुपचुप-गुपचुप वाह दादी वाह।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story