पाकिस्तानी एक्ट्रेस मथिरा मोहम्मद का प्राइवेट वीडियो लीक!, कहा- प्लीज शर्म करें

mathira mohammad
X
मथिरा मोहम्मद। (फाइल फोटो)
Tiktok imsha rehman viral video original: पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस मथिरा मोहम्मद का तथाकथित निजी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। जिस पर एक्ट्रेस ने सफाई दी है।

Tiktok imsha rehman viral video original: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार के बाद अब एक्ट्रेस मथिरा मोहम्मद (32) का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मथिरा ने इसे फोटोशूट की तस्वीरों का दुरुपयोग करना बताया है। वीडियो को लेकर मथिरा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस का तथाकथित निजी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। हाल ही में टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान और मिनाहिल मलिक का वीडियो वायरल हो चुका है। अब इसके बाद मथिरा मोहम्मद का नया वीडियो सामने आने के बाद तहलका मच गया है।

मथिरा ने दी सफाई
बता दें, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर मथिरा को आपत्तिजनक हालत में दिखाई जाने वाली वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है। हालांकि मथिरा ने इस पर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर जवाब देते हुए लिखा कि लोग बदनाम करने के लिए मेरे नाम और फोटोशूट की तस्वीरों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसने लिखा कि कृपया शर्म करें! मुझे इस बेकार बकवास से दूर रखें।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की इम्शा का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर मचा वबाल

मथिरा पाकिस्तान की एक टीवी होस्ट के अलावा मॉडल, डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं। इंस्टाग्राम पर मथिरा के दो मिलियन से ज्यादा और एक्स पर करीब 59,000 फॉलोअर्स हैं।

कुछ दिन पहले ही इन स्टार का हो चुका वीडियो वायरल
बता दें, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान और मिनाहिल मलिक का तथाकथित निजी वीडियो वायरल हो चुका है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों लोगों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ लोगों ने इमशा पर जानबूझकर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story