Logo
Teclast T50 HD Tablet Launch: टेक्लास्ट ने चीन में एक नया और पावरफुल टैबलेट को लॉन्च किया है, जो यूनिसोक T606 चिपसेट और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें शानदार डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी भी है।

Teclast T50 HD Tablet Launch: टेक्लास्ट ने T50 HD नामक एक पावरफुल टैबलेट को लॉन्च किया है, जो एक किफायती टैबलेट है। इसमें 11-इंच IPS हाई-डेफिनिशन स्क्रीन,  8,000mAh की पॉलीमर लिथियम बैटरी, यूनिसोक T606 चिपसेट के साथ और भी बहुत कुछ है। आइए इस टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Teclast T50 HD Tablet की खासियत
T50 HD टैबलेट में 60Hz रिफ्रेश रेट और 1920 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 11-इंच IPS हाई-डेफिनिशन स्क्रीन है। यह डिस्प्ले हाई-डेफिनिशन मूवी देखते समय या तस्वीरें ब्राउज करते समय बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है और यह T-Colour 3.0 स्क्रीन डिस्प्ले तकनीक को समान रूप से सपोर्ट करता है। एम्बेडेड तकनीक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए फुलर और विविड इमेज प्रदान करती है।

Teclast T50 HD टैबलेट को TUV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन प्राप्त है जो आपकी आंखों को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है। Unisoc T606 चिपसेट में ऑक्टा-कोर सेटअप है, जिसमें 1.8GHz की फ्रीक्वेंसी वाले दो A75 हाई-परफॉरमेंस कोर और छह एनर्जी इफीसिएंट A55 कोर हैं। इस टैबलेट की मोटाई 7.8mm है जबकि इसका वजन 530g है।

यह भी पढ़ेंः POCO M6 Plus 5G भारत में जल्द देगा दस्तक: 12GB रैम, HyperOS का मिलेगा सपोर्ट; BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट

सबसे बड़ी खासियतों में से एक इस टैबलेट में पावरफुल 8,000mAh की पॉलीमर लिथियम बैटरी मिलती है, जो इसे ज्यादा समयत तक चालू रखती है। टैबलेट में क्विक चार्जिंग के लिए USB-C इंटरफेस है। इसमें वॉच रिंग और डुअल स्पीकर से लैस AI डुअल कैमरा भी है।

Teclast T50 HD Tablet: कीमत और उपलब्धता
नए टेक्लास्ट टैबलेट की कीमत 799 युआन (लगभग 9,377 रुपए) है और यह चीन में रिटेल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे वैश्विक लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।

5379487