Logo
election banner
Realme 12X First Sale Live In India: रियलमी के नए एंट्री लेवल डिवाइस Realme 12X की बिक्री भारत में आज यानी 5 अप्रैल से शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन को 1,000 रुपए की छूट साथ खरीदा जा सकता है।

Realme 12X First Sale Live In India: रियलमी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन, Realme 12X, आज (5 अप्रैल,2024) से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर, 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50MP AI कैमरा सहित कई फीचर्स के साथ आता है। पहली सेल में कंपनी की ओर से डिवाइस पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यहां फोन की कीमत, ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी है।

Realme 12X की कीमत और उपलब्धता
रियलमी का यह डिवाइस दो वेरिएंट- 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 11,999 रुपए और 13,499 रुपए है। दोनों वेरिएंट ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर ऑप्शन में आते हैं। ग्राहक आईसीआईसीआई, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तमाल करके 1000 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, 5 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक स्पेशल सेल है, जहां ग्राहक इस फोन के 4GB वेरिएंट को 10,999 रुपए और 6GB वेरिएंट को 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी रेगुलर सेल 10 अप्रैल 2024, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को Realme 12x 5G को realme.com और Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग शुरू, भारत में 8 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें ऑफर

Realme 12X 5G के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में 6.72 इंच बड़ी FHD+ डिस्प्ले है जो 120Hz तक रिफ्रेश, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 45W SUPERVOOC चार्जर के साथ आती है। कंपनी दावा करता है कि यह चार्जर डिवाइस को महज 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक रिचार्ज कर सकता है। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 80W चार्जिंग के साथ वीवो ने लॉन्च किया नया 4G फोन, जानें कीमत-फीचर्स

बैटरी बैकअप को लेकर कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 34 घंटे लगातार कॉलिंग, 19 घंटे सोशल मीडिया यूज, 15 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 35 घंटे लगातार म्यूजिक प्लेबैक प्रदान कर सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए AI से लैस 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है।

5379487