Logo
election banner
Samsung Galaxy M15 5G: सैमसंग 8 अप्रैल को भारतीय बाजार में दो नए Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने खास ऑफर के साथ गैलेक्सी एम 15 5जी के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

Samsung Galaxy M15 5G Pre Booking Starts: सैमसंग भारतीय बाजार में 8 अप्रैल को अपने दो नए Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले, ब्रांड ने आकर्षक ऑफर के साथ विशेष रूप से अमेजन इंडिया पर गैलेक्सी एम 15 5जी के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

मात्र 999 रुपए में करें प्री-बुकिंग
सैमसंग गैलेक्सी M15 5G अमेजन इंडिया पर अमेजन पे बैलेंस का उपयोग करके 999 रुपए में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की प्री-बुकिंग करने पर आपको सैमसंग 25W चार्जिंग एडॉप्टर सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत आमतौर पर 1,299 रुपए होती है। यह ऑफर आधिकारिक लॉन्च से पहले 8 अप्रैल तक वैध है। यहां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि गैलेक्सी एम 15 5जी की सफल खरीद पर 999 रुपए की प्री-बुकिंग राशि अमेजन पे बैलेंस में वापस कर दी जाएगी। अब, आइए इस सैमसंग गैलेक्सी एम 15 5जी के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी M15 5G में 90Hz, 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला sAMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5 इंच बड़ी है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। हुड के तहत, फोन में डाइमेंशन 6100+ SoC है, जिसे दो रैम और स्टोरेजः 4GB+128GB और 6GB+128GB विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की पावरफुल बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः POVA 6 Pro 5G के बाद Tecno POVA 6 और POVA 6 Neo लॉन्च, जानें खूबियां

कैमरे की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एम 15 5जी में F/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, F/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और F/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सामने की तरफ, f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का शूटर है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 आधारित वनयूआई 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और मेमोरी विस्तार के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स हैं।

5379487