12GB रैम, 64MP कैमरा के साथ POCO X6 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

POCO X6 Pro 5G
X
POCO X6 Pro 5G
POCO X6 Pro Launch Price In India: पोको ने अपने नए स्मार्टफोन X6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम, 64MP कैमरा के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है।

POCO X6 Pro Launch Price In India: पोको ने आज यानी 11 जनवरी को भारत में अपने X सीरीज के नए स्मार्टफोन POCO X6 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। हालांकि, ब्रांड लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक कार्ड पर डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे फोन की कीमत कम हो जाती है। चलिए इस नए धांसू फोन के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कीमत और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

POCO X6 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फोन में 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन में डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा SoC प्रोसेसर है, जिसे 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। कंपनी दावा करती है यह 45 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकती है।

कैमरे के मोर्चे पर, पोको के इस स्मार्टफोन में OIS + EIS, LED फ्लैश के साथ 64MP का रियर कैमरा, 8MP 120° अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस पर काम करता है और कंपनी ने फोन के लिए 3 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है।

Redmi Note 13 5G VS Moto G34 5G: कीमत में भारी अंतर, फिर भी भा सकता है सस्ता फोन, जानें दोनों में कौन ज्यादा बेहतर

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर, पोको स्मार्टफोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.4, Beidou: B1I+B1C|GPS: L1|गैलीलियो: E1, ग्लोनास: G1|QZSS: L1|A-GPS, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी का सपोर्ट मिलता है।

POCO X6 Pro: कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर
POCO X6 Pro स्पेक्टर ब्लैक, रेसिंग ग्रे और POCO येलो रंगों में आता है और इसकी कीमत रु। 8GB + 256GB मॉडल के लिए 26,999 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है। जहां तक ऑफर की बात है तो आईसीआईसीआई कार्डधारक 2000 तत्काल की तत्काल छूट और 2000 एक्सचेंज बोनस का लाभ ले सकते हैं। डिवाइस 11 जनवरी से रात 8 बजे से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और 16 जनवरी से सेल शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story