Logo
election banner
Poco C61 Launched In India: पोको ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Poco C61 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मात्र 7,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश की है। यहां जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स...

Poco C61 Launched In India: होली के मौके पर दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने एक धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम पोको C61 है। यह ब्रांड का एक लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो पिछले साल लॉन्च हुए पोको C51 का स्थान लेता है। पोको ने नए फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 7,499 रुपए है। यहां हम आपको पोको सी 61 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Poco C61 के स्पेसिफिकेशन
पोको C61 सर्कुलर गोलाकार मॉड्यूल के साथ एक प्रीमियम स्मार्टफोन जैसा दिखता है। इसमें एक सपाट प्लास्टिक फ्रेम और एक ग्लास बैक है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोको के इस फोन में ड्यूड्रॉप नॉच और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.71 इंच का डिस्प्ले है। यह एक LCD पैनल है, जिसका रेजोल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल (HD+), 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है।

Poco C61
Poco C61 Specifications

हुड के नीचे, हैंडसेट में मीडियाटेक हेलियो G36 SoC चिप है, जिसे LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP प्राइमरी सेंसर और 0.08MP सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः iQOO Pad 2 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द लॉन्च की उम्मीद

पोको का यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करता है और इसे पावर देने वाला 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो यूएसबी टाइप-सी पर 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको पोको सी 61 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा। इसमें डुअल सिम, 4G, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और जीएनएसएस जैसे अन्य सभी आवश्यक कनेक्टिविटी ऑप्शन है।

यह भी पढ़ेंः Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर 22,000 रुपए तक छूट, यहां से जल्द करें ऑर्डर

Poco C61 की भारत में कीमत
ब्रांड ने इस फोन को दो वेरिएंट- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 7,499 रुपए और 8,499 रुपए है। यह डायमंड डस्ट ब्लैक, ईथरियल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से 28 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहली सेल के दौरान चुनिंदा बैंक कार्ड पर डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा।

5379487