OnePlus Red Rush सेल शुरू: 13 हजार तक सस्ते मिल रहे वनप्लस 13, Nord CE 4 और अन्य स्मार्टफोन! देखें डिटेल 

OnePlus Red Rush Sale start: Get OnePlus 13, Nord CE 4, and Other Smartphones at Up to ₹13,000 Massi
X
OnePlus Red Rush सेल शुरू: 13 हजार तक सस्ते मिल रहे वनप्लस 13, Nord CE 4 और अन्य स्मार्टफोन! देखें डिटेल।
OnePlus Red Rush Days sale: वनप्लस की फेस्टिव सेल OnePlus Red Rush Days शुरू हो चुकी है। सेल में वनप्लस 13, Nord CE 4 और अन्य स्मार्टफोन पर 13 हजार तक की छूट मिल रही है।

OnePlus Red Rush Days sale: यदि आप कम कीमत में वनप्लसल का नया हैंडसेट लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल , वनप्लस ने रमजान और होली जैसे बड़े त्यौहारों को देखते हुए एक धमाकेदार सेल पेश की है। वनप्लस ने इस फेस्टिव सेल को OnePlus Red Rush Days sale के नाम से शुरू की है।

सेल में वनप्लस के शानदार और फ्लैगशिप हैंडसेट पर भारी-भरकम छूट मिल रही है। इनमें OnePlus 13 सीरीज़, Nord CE 4 और अन्य स्मार्टफोन शामिल है। सेल के दौरान ग्राहक इन डिवाइस को भारी छूट, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ उठाकर अपना बना सकते हैं। बता दें, यह सेल आज यानी 4 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 9 मार्च 2025 तक चलेगी। ग्राहक इसे OnePlus.in, Amazon, Reliance Digital, और Croma सहित प्रमुख प्लेटफार्मों पर प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब सेल में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का डिस्काउंट प्राइस और अन्य डिटेल्स पर नजर डालते हैं।

OnePlus 13 और 13R फोन पर भारी छूट
OnePlus 13 खरीदने पर ग्राहकों को डिवाइस पर ₹5,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही ₹7,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा, और पुराने डिवाइस का सर्वोत्तम मूल्य मिलेगा। यदि आप OnePlus 13R खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ₹2,000 की कीमत में कमी मिलेगी, साथ ही चयनित क्रेडिट कार्ड पर ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

ये भी पढ़े-ः Infinix लाया 3 धाकड़ फोन: मात्र 15 हजार में मिलेगा 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और कई दमदार फीचर्स; जानें खासियत

OnePlus 12 और 12R पर 13 हजार तक की छूट
OnePlus 12 पर ₹8,000 की कीमत में कटौती और ₹4,000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, OnePlus 12R पर ₹10,000 की छूट और ₹3,000 का अतिरिक्त बैंक ऑफर मिलेगा।

OnePlus Nord सीरीज़
OnePlus Nord 4 पर ₹4,000 का बैंक डिस्काउंट और ₹1,000 की कीमत में कमी मिलेगी। OnePlus Nord CE4 पर ₹2,000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, और CE4 Lite पर ₹1,000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़े-ः HONOR Pad V9 लॉन्च: 66W Turbo चार्जिंग और AI आई-कंफर्ट मोड्स से है लैस; कीमत कर देगी खुश

OnePlus रेड रश डेज़ सेल
OnePlus रेड रश डेज़ सेल के ऑफर OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट, स्टोर ऐप, Amazon और ऑफलाइन रिटेलरों जैसे Croma, Reliance Digital और विजय सेल्स पर उपलब्ध होंगे। ग्राहक चयनित फोन पर 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story