Logo
election banner
WhatsApp अकाउंट को ई-मेल आईडी से लिंक करना बेहद आसान है। इसके कई फायदे हैं। आपको ये काम करना है लेकिन प्रोसेस नहीं पता तो हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बता देते हैं।  

मैसेंजर ऐप की तरह काम करने वाले WhatsApp के करोड़ों यूजर्स हैं। दुनियाभर में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप के माध्यम से न सिर्फ चैटिंग ब्लकि वीडियो-फोटो भी शेयर किए जा सकते हैं। यही नहीं, अब तो वीडियो और ऑडियो कॉल भी किए जा सकते हैं। यही वजह है कि इस ऐप का यूज करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।   

WhatsApp को E-mail ID से लिंक करने का फायदा
अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को ईमेल से लिंक करना काफी मददगार हो सकता है। इससे लोगों का काम आसान हो सकता है। यह फीचर उन परिस्थितियों में काफी काम आ सकता है, जब कोई कोड SMS पर नहीं आ रहा हो या फिर यूजर को वॉट्सऐप लॉगिन में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो, ऐसी कंडीशन में 'वेरिफिकेशन कोड' यूजर के ई-मेल अकाउंट पर आ सकता है। व्हाट्सऐप अकाउंट से ई-मेल एड्रेस को लिंक करना काफी आसान है। आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपना ईमेल व्हाट्सऐप से लिंक कर सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता, अगर आपको भी इसकी प्रोसेस मालूम नहीं है तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बताते हैं।  

इसे भी पढ़ें :  Apple की न्यू वॉच में मिलेगा Gesture Control फीचर, यहां जानें कैसे काम करेगी Smartwatch 

इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ओपन कर लें।
2. अब आपको दायीं तरफ थ्री डॉट्स दिखेंगे, जिस पर क्लिक करने पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा।  
3. सेटिंग्स के अंदर Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें।  
4. अब यहां नया पेज खुलेगा, जिसमें तीसरे नंबर पर आपको Email Address Option मिलेगा। 
5. उस पर क्लिक करते ही आपको अपना सही ईमेल एड्रेस डालना होगा।   
6. ईमेल डालते ही आपको उसी ईमेल एड्रेस पर एक OTP आएगा। 
7. उस ओटीपी को वॉट्सऐप में बताई गई जगह डालें। 
8. बस इतनी प्रोसेस पूरी करने के बाद आपका ईमेल एड्रेस और वॉट्सऐप अकाउंट लिंक हो जाएगा। इसके बाद भविष्य में उसी ईमेल एड्रेस पर आप कोई भी वेरिफिकेशन कोड या OTP बुलवा सकते हैं। 

5379487