Logo
election banner
Honor X9b 5G Discount Offer Price India: हाल ही में लॉन्च हुए Honor X9b 5G को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। डिवाइस को अमेजन पर बंपर ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन में 108MP कैमरा के साथ 3 दिनों तक की बैटरी बैकअप प्रदान करने वाली 5800mAh की बैटरी है।

Honor X9b 5G Discount Offer Price In India: ऑनर ने हाल ही में भारत में अपने X9b 5G स्मार्टफोन का अनावरण किया है। अब, लॉन्च के बाद ही फोन की कीमत कम हो गई है। ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला पावरफुल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ऑनर एक्स 9 बी 5जी एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए इस फोन पर मिल रहे ऑफर और इसके खासियतों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

लॉन्च के कुछ दिन बाद ही सस्ता हुआ Honor X9b 5G
ऑनर ने इसी महीने 15 तारीख (15 फरवरी, 2024) को भारत में X9b 5G को लॉन्च किया है। यानी लॉन्च हुए 15 दिन भी नहीं हुए हैं और फोन की कीमत हो गई है। दरअसल, यह डिस्काउंट ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) की ओर से दिया जा रहा है। अमेजन पर इस दौरान Honor X9b 5G को 25,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, लेकिन डिवाइस को HDFC Bank Credit Card, SBI Credit Card, Axis Bank Credit Card और ICICI Bank Credit Card या Debit Card से के माध्यम से खरीदने पर 3,000 रुपए मिल रही है। इससे फोन की प्रवाभी कीमत 22,999 रुपए रह जाएगी।

Honor X9b 5G Price In India
Honor X9b 5G Price In India

इसके अलावा, फोन पर 24,699 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यानी वैसे ग्राहक जो अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं वो इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, यहां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन, कंपनी की पॉलिसी और एरिया पर डिपेंड करता है। इसलिए फोन खरीदने से पहले अमेजन की साइट के जरिए एक बार ऑफर की पूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें। Honor X9b 5G को आप मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः टेक्नो ने TECNO Camon 30 Series को किया लॉन्च, 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा

Honor X9b 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ऑनर के इस फोन में शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है। इतना ही नहीं इस फोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जिसे लेकर कंपनी दावा करती है यह 3 दिनों तक की बैटरी बैकअप प्रदान कर सकती है। हैंडसेट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

5379487