बंपर ऑफर! गोल AMOLED डिस्प्ले, 7 दिन की बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच पर 74% की तगड़ी छूट; चेक करें डिटेल 

Noise Evolve 3 1.43
X
Noise Evolve 3 1.43" Smartwatch पर 74% की तगड़ी छूट।
Noise Smartwatch: फ्लिपकार्ट सेल में नॉइज Evolve 3 1.43" AMOLED स्मार्टवॉच को 74% के धांसू डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। ये घड़ी 7 दिन के रनटाइम के साथ आती हैं। 

Noise Evolve 3 1.43" AMOLED Smartwatch: फ्लिपकार्ट पर लाइव चल रही बिग सेविंग डेज सेल में Noise Evolve 3 1.43" AMOLED Always-On Display Smartwatch को 74% के जबरदस्त डिस्काउंट के साथ देखा गया है। यह स्मार्टवॉच गोल AMOLED डिस्प्ले के साथ आती हैं। खास बात है कि इस घड़ी में एक्सट्रा बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। आइए जानते है घड़ी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में...

Noise Evolve 3 1.43" AMOLED Always-On Display Smartwatch की कीमत
नॉइज की Evolve 3 1.43" AMOLED Always-On डिस्प्ले स्मार्टवॉच 74% के धांसू डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। सेल में इस घड़ी की कीमत 6,999 रुपए से घटकर मात्र 1,799 रुपए रह गई हैं। साथ ही इस वॉच को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह घड़ी 1 साल की वारंटी के साथ आती हैं।

ये भी पढ़ेः- अमेजन ने दिया सबसे सस्ते में खरीदारी का मौका! ₹10000 से भी कम में मिल रहा 64GB वाला टैबलेट

Noise Evolve 3 1.43" AMOLED Always-On Display Smartwatch के स्पेसिफिकेशन
नॉइज की यह घड़ी 1.43 इंच की AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती हैं। इसमें 466*466px पिक्चर रिजॉल्यूशन, 326 PPI, और 500 निट्स ब्राइटनेस दी गई हैं।

ये भी पढ़ेः- Sony Bravia LED TV: 55 इंच की स्मार्ट टीवी पर 44 हजार की तगड़ी छूट, 1 साल की वारंटी; फटाफट करें ऑर्डर

इसका डिजाइन गोलाकार स्टेलनेस स्टील रिंग के साथ हल्के वजन का है। इस स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग के लिए SpO2, मेंटल मॉनिटर, 24*7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटर जैसे कई खास फीचर्स दिए गए है। यह घड़ी टोटल 7 दिनों के रनटाइम के साथ आती हैं।

ये भी पढ़ेः- लूट लें सस्ता ऑफर! 6000 से भी कम में खरीदें टॉप 3 Personal Air Cooler; गर्मी होगी छूमंतर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story