UP Weather Update: वाराणसी, गोरखपुर सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update
X
भोपाल सहित जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तरप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त को  वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, चित्रकूट सहित 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।   

UP Weather Update: उत्तरप्रदेश में जमकर बदरा बरस रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 45 जिलों में 200 मिमी बारिश हुई। 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। 50 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 4000 से ज्यादा लोगों तक योगी सरकार रात सामग्री पहुंचा चुकी है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त को वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, चित्रकूट सहित 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के कारण गंगा और यमुना उफान पर हैं। कानपुर-उन्नाव में गंगा खतरे के निशान को पार कर गई है। वाराणसी के 50 घाट अभी भी गंगा में डूबे हैं।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 14 अगस्त को प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, भदोही, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जानें क्या कह रहे मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अभी मानसून की ट्रफ लाइन सोनभद्र के चुर्क से गुजर रही है। इसलिए यूपी में मानसूनी बारिश हो रही है। 15 अगस्त तक अच्छी बारिश होगी। इसके बाद तय होगा कि मानसून ट्रफ लाइन की क्या पोजिशन है। एक बार ये हिमालय में स्थित हो गई तो फिर यूपी समेत पूरे देश में मानसून पर ब्रेक लग जाएगा।

इन जिलों में बाढ़ के हालात
यूपी में एक जून से अब तक यानी 75 दिन में 423 मिमी बारिश हुई है। सीजन में 33 जिले अब तक बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। अभी भी 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। कहीं रिमझिम तो कहीं पर जोरदार पानी बरस रहा है। वाराणसी, गोरखपुर, बिजनौर, बलिया, बाराबंकी, बांदा, लखीमपुर खीरी, बस्ती, फर्रुखाबाद, बहराइच, प्रयागराज, सीतापुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और गोंडा में बाढ़ जैसे हालात हैं।

कल इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने 15 अगस्त को प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, अलीगढ़ और हाथरस में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story