UP News: हापुड़ में पति-पत्नी और बेटी ने जहर खाकर दे दी जान, लोन की किस्त न भर पाने पर एजेंट दे रहे थे धमकी

UP News: हापुड़ में पति-पत्नी और बेटी ने जहर खाकर दे दी जान, लोन की किस्त न भर पाने पर एजेंट दे रहे थे धमकी
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लोन नहीं चुका पाने की वजह से एक दंपति ने बेटी के साथ आत्महत्या कर जान दे दी। बताया जा रहा की बैंक के लोन रिकवरी एजेंट उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे जिससे परिवार दुखी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लोन रिकवरी एजेंट से तंग आकर एक दंपति ने अपनी बेटी के साथ खुदकुशी कर ली। एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम छा गया। पति-पत्नी और उनकी 18 साल की बेटी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बैंक का लोन चुकाने में विफल रहने के बाद रिकवरी एजेंटों ने उन्हें परेशान किया था।

एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने उठाया आत्मघाती कदम
घटना कपूरपुर इलाके के सपनावत गांव की है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निजी बैंक के एजेंट कर्ज चुकाने के लिए परिवार को लगातार परेशान कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतकों के नाम संजीव राणा (48) पत्नी प्रेमवती (45) बेटी पायल (18) बताया जा रहा है। कपूरपुर एसएचओ अवनीश शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले, उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए एक निजी बैंक से लगभग 5 लाख रुपये का लोन लिया था।

ये भी पढ़े- IIT पटना और Absolute ग्राम्या ने किया ई-पंचायत कार्यशाला का आयोजन, स्वास्थ्य और कौशल विकास को बढ़ाना उद्देश्य

पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि जब दंपत्ति ने आत्महत्या उस समय उनके दो बेटे घर पर नहीं थे। ग्रामीणों ने तीनों को मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी मृत्यु हो गई। शुरुआती जांच से पता चला कि परिवार ने कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के कारण आत्महत्या की है। इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story