Ram Mandir: अयोध्या श्री राम मंदिर को गिफ्ट में मिली चांदी की झाड़ू, 1.7kg है वजन, गर्भ गृह की सफाई के लिए होगा इस्तेमाल

silver broom For Ram Mandir
X
राम मंदिर को गिफ्ट में मिली चांदी की झाड़ू
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या श्री राम मंदिर को गिफ्ट में चांदी की झाड़ू मिली है। इस झाड़ू का वजन 1.751 किलोग्राम है और इसका इस्तेमाल गर्भ गृह की सफाई के लिए किया जाएगा।

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद के बाद से राम लला का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। अब तक राम मंदिर ट्रस्ट को 5,000 करोड़ रुपए से भी भी ज्यादा का दान मिल चुके हैं। अब, 'अखिल भारतीय मांग समाज' के श्री राम भक्तों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की झाड़ू दान की है। इस चांदी की झाड़ू का वजन 1.751 किलोग्राम है और इसका उपयोग गर्भ गृह की सफाई के लिए दान किया गया है।

मध्य प्रदेश से राम मंदिर की सफाई के लिए चांदी की झाड़ू
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अखिल भारतीय मांग समाज के मधुकर राव देवहरे ने कहा, ''दुनिया ने 22 जनवरी को दिवाली मनाई। चूंकि दिवाली पर झाड़ू को देवी लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है, इसलिए अखिल भारतीय मांग समाज ने श्री को चांदी की झाड़ू भेंट की।''

उन्होंने आगे बताया, ''चांदी की झाड़ू को बनाने में 11 दिन लगे हैं। शीर्ष पर देवी लक्ष्मी को बैठाकर और उसके चारों ओर सुंदर नक्काशी के साथ, झाड़ू में 108 चांदी की छड़ें हैं। इसका वजन 1.751 किलोग्राम है। हमने अनुरोध किया है कि झाड़ू को गर्भ गृह में रखा जाए और उसे साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाए। हम मध्य प्रदेश के बैतूल से आए हैं।''

रिपोर्ट्स की माने तो राम मंदिर ट्रस्ट को अब तक दुनियाभर से 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के दान मिल चुके हैं। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से राम लला का दर्शन करने देशभर के अलग-अलग राज्यों, शहरों और विदेशों से लाखों की संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story