मेरठ में मासूम की मौत: सेना का लांस नायक दोस्तों के साथ करता रहा पार्टी, कार में घुट गया बच्ची का दम

Kankarkheda police station
X
Kankarkheda police station
UP के मेरठ में सेना के सिपाही की बेटी को पड़ोसी कार में बैठाकर घुमाने ले गया। रास्ते में पड़ोसी पार्टी करने चला गया। इधर कार में बंद बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। 

Meerut News: उत्तरप्रदेश के मेरठ में दर्दनाक घटना हो गई। सेना में सिपाही की 3 साल की बेटी को पड़ोसी कार में बैठाकर घुमाने ले गया। रास्ते में पड़ोसी ने बच्ची को कार में लॉक कर दिया और दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया। कार के अंदर लॉक बच्ची 4 घंटे तक तड़पती रही। दम घुटने से तड़प-तड़पकर मासूम की मौत हो गई। मंगलवार (5 नवंबर) को पिता ने कंकरखेड़ा थाने में लांस नायक के खिलाफ बेटी की गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई तो मामले का खुलासा हुआ।

जानें पूरा मामला
हरियाणा के जींद सदर थाना क्षेत्र के निडानी गांव निवासी सोमबीर पुनिया भारतीय सेना में सिपाही हैं। वर्तमान में मेरठ स्थित आर्म्ड यूनिट में तैनात हैं। सोमबीर कंकरखेड़ा के फाजलपुर स्थित राजेश एनक्लेव आर्मी कॉलोनी में पत्नी रितु, बेटी भावी (6) बेटी वर्तिका (3) के साथ रहते हैं। आर्मी कॉलोनी के ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाला सेना में लांस नायक नरेश 30 अक्टूबर को सोमबीर की छोटी बेटी वर्तिका को घर वालों को बिना बताए गाड़ी में बैठाकर घुमाने ले गया। रोहटा रोड के पास नरेश ने बच्ची को गाड़ी में लॉक कर दिया और दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया।

girls death
अब नहीं सुनाई देगी ये खिलखिलाहट...3 साल की वर्तिका की दर्दनाक मौत।

4 घंटे तक कार में तड़पती रही बच्ची
इधर परिजन बच्ची की तलाश करते रहे। आसपास पूछने पर पता चला कि बच्ची को नरेश लेकर गया है। नरेश को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि बच्ची तो कार में है। वह पार्टी करने के बाद ड्यूटी पर आ गया। तब तक बच्ची को बंद कार में 4 घंटे बीत चुके थे। बच्ची के घरवाले मौके पर पहुंचे। कार खोलकर देखा तो बच्ची बेदम पड़ी थी। अस्पताल ले लेकर गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story