लखनऊ में सीडीएस और सेनाध्यक्षों की बैठक: कल रक्षामंत्री राजनाथ भी करेंगे संबोधित, जानें किन मुद्दों पर हो रही चर्चा

Lucknow CDS and Army Chiefs Meeting: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीडीएस अनिल चौहान व तीनों सेना प्रमुखों की बैठक जारी है। मध्य कमान मुख्यालय में सुबह 9.15 बजे शुरू हुई यह बैठक 12 बजे तक चलेगी। इसका शुभारंभ सीडीएस अनिल चौहान ने किया। गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक को संबोधित करेंगे।
बैठक में आपसी समन्वय, सुरक्षा, हथियार खरीद और वित्तीय योजनाओं के साथ नॉर्थ ईस्ट में जारी गतिविधियों, बांग्लादेश के बदले हालात सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हाोनी है। इसके अलावा पूरी दुनिया इन दिनों भू-राजनीतिक, भू-आर्थिक और तकनीकी संक्रमण के दौर से गुजर रही है। भारत में इसका कितना असर पड़ सकता है? इस पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: UP के 2.44 लाख कर्मचारियों में वेतन रोकन से हड़कंप: 16 घंटे में ही आदेश वापास, संपत्ति की जानकारी देने डेट बढ़ी
सेना और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद
बैठक में वायुसेना, नौसेना और थल सेना के अध्यक्षों के साथ उनके शीर्ष अधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक का लक्ष्य सशस्त्र बलों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाना है। रक्षा मंत्रालय, रक्षा लेखा महानियंत्रक और सेना मुख्यालय के सीनियर अधिकारी भी बैठक में शामिल हैं।
बैठक का प्रमुख उद्देश्य
बैठक का उद्देश्य तीनों सेनाओं में आपसी तालमेल बढ़ाना और विश्व व्यापी तकनीकी संक्रमण व चुनौतियों से सामना के लिए तैयार करना है। सशस्त्र बलों में क्षमता विकास करने पर भी जोर दिया जा रहा है। सम्मेलन सेवा मुख्यालय और रक्षा वित्त से जुड़े लोगों में समझ बढ़ाने और एक-दूसरे की चिंताओं और प्रक्रियाओं के बारे में समझ विकसित करने का भी प्रयास है। बेहतर तालमेल, समन्वय, समझ से देश के लिए बेहतर क्षमताएं विकसित होंगी।