फिरोजाबाद में रोड एक्सीडेंट: यूपी रोडवेज की बस ने कार-ऑटो को मारी टक्कर, महिला-बच्चा सहित तीन की मौत, आठ घायल 

Firozabad Road accident
X
फिरोजाबाद में यूपी रोडवेज बस ने कार-ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत।
Firozabad Road accident: उत्तर प्रदेश में फ़िरोज़ाबाद जनपद के राजावली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर 12:30 बजे ताजपुर चौकी के पास रोडवेज बस ने कार और ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में महिला और बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

Firozabad Road accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। दोपहर 12:30 बजे फ़िरोज़ाबाद जनपद के राजावली थाना क्षेत्र में ताजपुर चौकी के पास रोडवेज की बेकाबू बस ने कार और ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में महिला और बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजावली थाना प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई थी, उसने आगे चल रही कार और ऑटो में टक्कर मार दी। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। साथ ही घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

खबर अपडेट हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story