बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: बस से टकराई ट्रैवलर, अयोध्या जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

Barabanki Road Accident
X
Barabanki Road Accident
Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस और टेंपो ट्रैवलर की भीषण टक्कर हुई, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए हैं।

Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के फूटहा भवनियपुर गांव के पास एक बस और टेंपो ट्रैवलर की भीषण टक्कर हुई, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया।

कैसे हुआ हादसा?
छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही एक बस खराब होने के कारण हाईवे के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान महाराष्ट्र से अयोध्या जा रहे एक टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर के अंदर बैठे सभी श्रद्धालु बुरी तरह फंस गए। तेज रफ्तार के कारण ट्रैवलर बस में जा चिपका, जिससे यात्रियों को निकालना बेहद मुश्किल हो गया।

पुलिस और राहत टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम मौके पर पहुंची। टेंपो ट्रैवलर में फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। करीब दो घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।

मृतकों और घायलों की पहचान
पुलिस के अनुसार, सभी मृतक महाराष्ट्र के निवासी थे। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। उनकी पहचान इस प्रकार है। दीपक, सुनील बाडमेर (मां-बेटे), अनुसुइया, जयश्री है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की वजह बनी ओवरस्पीड
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की मुख्य वजह ओवरस्पीड थी। टेंपो ट्रैवलर की स्पीड करीब 120 किमी/घंटा थी, जिससे चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से टक्कर हो गई। हादसे की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story