UP में एनकाउंटर पर सियासत: अखिलेश बोले- पहले उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ

Akhilesh Yadav offer
X
Akhilesh Yadav offer
उत्तरप्रदेश में एनकाउंटर पर सियासत गरमा गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है। पहले किसी को उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ।  

UP Encounter: सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर के बाद उत्तरप्रदेश में सियासत गरमा गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है। पहले किसी को उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ। इसके बाद दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ। फिर हत्या के बाद परिवार वालों द्वारा सच बताए जाने पर तरह-तरह के दबाव और प्रभोलन से उन्हें दबाओ। अखिलेश ने आखिर में 'X' पर लिखा-भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है।

'जिसका दाना-उसका गाना'
अखिलेश यादव सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ। फिर 'जिसका दाना-उसका गाना' वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ।फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ।

भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया
अखिलेश ने आगे लिखा है कि सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जांच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा करवाओ। भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है। भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है।

जाति देखकर किया गया एनकाउंटर
सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जाति देखकर एनकाउंटर किया गया था। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव के एनकाउंटर में जाति ढूंढने वाले बयान पर पलटवार किया था। राकेश ने कहा था कि लाल टोपी के नीचे सपा का काला चेहरा परत दर परत सामने आ रहा है। सपा अपराधी की जाति देखती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story