बारिश के बीच गर्मी का कहर: UP में बेहोश हुए 62 बच्चे, महिला टीचर्स को भी परेशानी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

UP Sudent fainted in schools
X
यूपी में उमस भरी गर्मी के चलते स्कूल में बेहोश हुईं छात्राएं।
UP Heat and Humidity: उत्तर प्रदेश में बारिश के बीच गर्मी का कहर जारी है। मंगलवार 30 जुलाई को एटा, रामपुर, संभल, मथुरा, प्रयागराज, सीतापुर, रायबरेली और गोंडा में 62 छात्राओं को चक्कर आया। महिला टीचर भी पढ़ाते-पढ़ाते गश खाकर गिर गईं।

UP Heat and Humidity: उत्तर प्रदेश में बारिश के बीच उमस भरी गर्मी का कहर जारी है। मंगलवार को अलग-अलग स्कूलों में 62 बच्चे गश खाकर गिर गए। शिक्षकों ने उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया है। एटा के 33, रामपुर के 7, संभल और मथुरा के चार-चार, प्रयागराज, सीतापुर और रायबरेली में एक-एक और गोंडा में 12 छात्राओं को चक्कर आया है। हालत में सुधार के बाद घर भेज दिया गया है। घबराहट और पेट दर्द की भी शिकायत थी।

छात्राओं के साथ शिक्षिका भी बेहोश

  • गोंडा जिले के परसपुर, पंड़रीकृपाल और झंझरी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में दर्जन भर छात्राओं के साथ शिक्षिका भी गश खाकर गिर गईं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • परसपुर के कंपोजिट स्कूल भौरीगंज में मंगलवार सुबह 11:30 बजे कक्षा चार की छात्रा काजोल और रेशमी यादव गश खाकर गिर गईं। शिक्षक तौफीक ने बताया कि पानी के छींटे मारने से रेशमी को होश आ गया, लेकिन काजोल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विद्यालय के 6 अन्य बच्चों ने भी सिर दर्द की समस्या बताई है।
  • झंझरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डंडवा कानून-गो में मंगलवार दोपहर 1 बजे सहायक अध्यापिका सुगंधा त्रिपाठी पढ़ा रही थीं। तभी अचानक गश खाकर वह जमीन पर गिर गईं। कक्षा 5 की छात्रा सलोनी भी बेहोश हो गई। शिक्षिका अंजली चौरसिया ने पानी के छींटे मारे तो उन्हें होश आया।
  • पंडरी कृपाल ब्लॉक के भटवलिया गांव की तुरकौलिया कंपोजिट स्कूल में मंगलवार दोपहर 12:15 बजे शिक्षिका कमला देवी गश खाकर गिर गईं। उन्हें आधे घंटे बाद होश आ सका है। प्रधानाध्यापक मधु खान ने कमला को अस्पताल में भर्ती कराया।
  • रायबरेली के हरचंदपुर के कम्पोजिट स्कूल रूपखेड़ा में मंगलवार सुबह कक्षा 2 की छात्रा सनम पानी पीने जा रही थी। तभी अचानक गश खाकर गिर गई। शिक्षिका विभा ने छात्रा ने पानी के छींटे चेहरे पर मारे तो उसे होश आया। प्रधानाध्यापक हलीम ने बताया, एक सप्ताह से इस तरह की समस्या है।

स्कूलों का समय बदले जाने की मांग
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने शिक्षक और छात्रों की परेशानी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है। कहा, विद्यालय सुबह 07.30 से 12.30 बजे तक किए जाने चाहिए। बीएसए अतुल तिवारी ने बताया, परियोजना कार्यालय को घटना की जानकारी दी गई है। अनुमति मिलने के बाद स्कूल समय में बदलाव के लिए विचार किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story