सेल्फी के शौकीन सावधान: मोबाइल पर फोटो क्लिक के चक्कर में युवती गंगा में गिरी, बचाने कूदे दो छात्र भी डूबे

Varanasi News: वाराणसी में घाट पर सेल्फी लेते समय लड़की गंगा में गिर गई। उसे बचाने के लिए दो लड़कों ने नदी में छलांग लगा दी। तीनों स्टूडेंट्स गंगा नदी में डूब गए। युवक और युवती की तलाश में जल पुलिस, NDRF और गोताखोर लगे हैं। रविवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। लड़की और एक युवक की तलाश जारी है। घटना शनिवार रात 1:30 बजे की है।
पटना के रहने वाले हैं तीनों
पटना निवासी LLB फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट वैभव सिंह (21), BA थर्ड ईयर स्टूडेंट मोतिहारी पटना निवासी ऋषि (21) और फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रही सोना सिंह (19) घाट घूमने आए थे। घाट से कुछ दूर पर जेटी लगाई गई है। वहां एक लड़की सेल्फी लेने लगी। अचानक लड़की गंगा के पानी में गिर गई। उसे बचाने के लिए 2 लड़के कूदे। तीनों गंगा में समां गए।
मुगलसराय से उतरकर वाराणसी आए थे
हादसे की सूचना पर पुलिस, NDRF और गोताखोर की टीम पहुंची। तीनों की तलाश में ऑपरेशन शुरू किया। रविवार सुबह वैभव सिंह का शव गंगा से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, रात 1.30 बजे 6 लोगों का ग्रुप था। इसमें 3 लड़की, 3 लड़का सामने घाट घूमने पहुंचे थे। सभी लड़के-लड़कियां मुगलसराय स्टेशन से उतरकर वाराणसी आए थे। सुबह 5 बजे उनकी जयपुर के लिए ट्रेन थी। ट्रेन पकड़ने से पहले हादसा हो गया।