Aligarh Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Aligarh Road Accident
X
Aligarh Road Accident
Aligarh Road Accident: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Aligarh Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उनके परिजनों को सूचना दी। भीषण एक्सीडेंट अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव एचना सोमना रोड पर हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, एचना गांव में सोमना रोड पर दो बाइकों पर सवार तीन लोग अलीगढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी और रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में गोतमबुद्धनगर निवासी अंकित पांचाल, सिकंदराबाद के मोहित गुर्जर और बुलंदशहर निवासी लीले उर्फ विष्णु की मौत हो गई।

मौके से भाग गया कार चालक
हादसा इतना भीषण था कि कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर भीड़ लग गई। कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। चालक का पता किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दुघर्टना करने वाले चालक की तलाश की जा रही है। जल्दी ही पुलिस की हिरासत में होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story