मौसम: राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी

Delhi Weather Update
X
दिल्ली में हुई बारिश।
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने रविवार को भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कोटा संभाग के तीन जिलों ​​​​​​में बारिश का रेड अलर्ट जारी है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कोटा संभाग के तीन जिलों कोटा, बारां और झालावाड़ ​​​​​​में बारिश का रेड अलर्ट जारी है। शनिवार को भारी बारिश की वजह से गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने रविवार को बारां, झालावाड़ और कोटा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के बाांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और पाली के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, बाड़मेर, जालौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर और नागौर के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

मानसून सीजन में हुई 21 फीसदी ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अंदर मानसून सीजन में अब तक 21 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो जैसलमेर, सिरोही, बाड़मेर, जालोर के एरिया में 1 से 3 इंच तक बारिश दर्ज हुई।

शनिवार को गड्ढे में डूबने से 3 की मौत
शनिवार की शाम बारिश की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भट्टाराम (8) पुत्र मुकेश भील, देवाराम (11) पुत्र वोताराम भील,पवनी (5) पुत्री वोताराम भील घर से खेलने के लिए निकले थे। इसी दौरान तीनों बच्चे गड्‌ढे में नहाने के लिए उतर गए। जो गहरे पानी में डूब गए। सूचना पाकर पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मददद से शव को बाहर निकाला।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह
IMD ने बारिश के समय प्रदेश के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश की वजह से करौली के पांचना बांध के भी गेट बीते तीन दिन से खोल दिए गए हैं। फिलहाल प्रसाशन ने भी राहत बचाव कार्य टीम एवं NDRF को भी अलर्ट मोड पर रखा है। ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story