Udaipur News: सज्जनगढ़ सेंचुरी में चार दिनों से जल रही आग, अब तक नहीं पाया काबू; टूरिस्ट की एंट्री बंद

Udaipur News
X
सज्जनगढ़ सेंचुरी में चार दिनों से जल रही आग
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर स्थित प्रसिद्ध सज्जनगढ़ सेंचुरी में लगातार चौथे दिन भीषण आग जल रही है। इस आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर स्थित प्रसिद्ध सज्जनगढ़ सेंचुरी में लगातार चौथे दिन भीषण आग जल रही है। इस आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए मानसून पैलेस की ऊँची पहाड़ियों की ओर बढ़ रही है, जिससे प्रशासन और फायर ब्रिगेड की चिंता बढ़ गई है।

आग बुझाने के प्रयास जारी
उदयपुर के चीफ फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए चित्तौड़गढ़ और नाथद्वारा से एक-एक फायर ब्रिगेड को बैकअप के रूप में बुलाया गया है। गुरुवार देर रात तक आग सेंचुरी में जानवरों के पिंजरों तक पहुँच गई थी। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि पिंजरे खाली थे और किसी भी जीव को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

टूरिस्ट एंट्री पर रोक
सज्जनगढ़ सेंचुरी में आग को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर लगातार दूसरे दिन मानसून पैलेस और बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी है। 14 से अधिक फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

हवा और सूखी घास बनी बड़ी चुनौती
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूखी घास और हवा के कारण आग बुझाने में कठिनाई आ रही है। एक जगह आग बुझाने के बाद हवा के झोंके और सूखी घास की वजह से आग दोबारा भड़क रही है। आग को फैलने से रोकने के लिए ‘फायर लाइन’ भी बनाई गई है, लेकिन तेज हवा की वजह से चिंगारी दूसरी जगह गिरकर फिर से आग भड़का रही है।

स्थानीय लोगों को किया गया सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
इस आग के कारण सेंचुरी से सटे लगभग 10 से अधिक परिवारों को उनके घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। फायर ब्रिगेड अब तक 300 से ज्यादा चक्कर लगा चुकी है, लेकिन आग की लपटें अभी भी उठ रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story