राजस्थान में भीषण ठंड: जयपुर समेत कई जिलों में छाया घना कोहरा, 2-3 दिनों में गलन बढ़ने की संभावना

Uttar Pradesh today weather update, dense fog in 48 districts, severe cold in January
X
UP का मौसम: गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा सहित 48 जिलों में घना कोहरा।
Rajasthan Mausam: राजस्थान में इन दिनों सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से कई शहरों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गई है। यहां जानें प्रदेश के मौसम का हाल।

Rajasthan Mausam: राजस्थान में इन दिनों सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से कई शहरों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गई है। वहीं जयपुर समेत कई जिलों का तापमान 6 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग ने आने वाले 3-4 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है।

सोमवार को जयपुर समेत जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, कोटा, अजमेर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा और सीकर जिले में घना कोहरा छाया हुआ है। प्रदेश में बारिश का दौर तो थम गया लेकिन सर्दी तेज हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

ये भी पढ़ें: बोरवेल से निकला इतना पानी.... कि देखते-देखते समा गया ट्रक, देखें वीडियो

कोहरे की वजह से आमजन प्रभावित
कोहरे की वजह से सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे और ओला की वजह से किसानों की फसलों पर भी बुरा असर पड़ सकता है। फसलें खराब हो सकती हैं। जिसको लेकर किसान चिंतित हैं।

पिछले 24 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान फलोदी में 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि करौली में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस दौरान कई जिलों का तामपान कम रहा। तापमान में गिरावट की वजह से ही सर्दी बढ़ गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story