दौसा में भीषण हादसा: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रेलर से टकराई, 5 की मौत; 3 घायल

Road accident,  kota,  Bilaspur news, Chhattisgarh News In Hindi, police
X
Road accident
Road Accident: दौसा जिले में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं।

Road Accident: दौसा जिले में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कार में 6 लोग सवार थे। जो महाकुंभ प्रयागराज से स्नान कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मंगलवार (18 फरवरी) की सुबह करीब 11 बजे कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: खेलते समय टैंक में गिरीं 3 स्कूली छात्राएं, दर्दनाक मौत; काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला

हादसे के बाद कार में ही शव फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति घायल रहा। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार 5 लोग टोंक के देवली के रहने वाले थे।

इन 5 लोगों की हुई मौत
दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। जिसकी पहचान गुड्डी देवी पत्नी मुकुट बिहारी (टोंक), मुकुट बिहारी पुत्र किस्तूर चंद (टोंक), नफीस (सवाई माधोपुर), निधि पत्नी राकेश सोनी (टोंक) और राकेश पुत्र किशनलाल (टोंक) के रूप में हुई है।

1 घंटे तक लगा रहा जाम
इस हादसे में एक कार सवार युवक दीपेश परवानी (जयपुर) के साथ ही ट्रक ड्राइवर धर्मवीर और मैकेनिक रामचरण घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा लेकिन पुलिस की टीम ने गाड़ियों को सड़क से किनारे कर जाम को खुलवाया और वाहनों को रवाना किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story