Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update
X
मानसून की एंट्री से पहले हुई बारिश।
Rajasthan Weather: राजस्थान में दक्षिणी और पश्चिमी मानसून की वजह से बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को टोंक, झुंझुनूं, अजमेर, जयपुर,सीकर, दौसा, धौलपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में बारिश हुई है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में दक्षिणी और पश्चिमी मानसून की वजह से बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, मानसून का अब तक राजस्थान में प्रवेश नहीं कर सका है। लेकिन प्री- मानसून की बारिश ने गर्मी से राहत दी है। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।

इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि शुक्रवार को टोंक, झुंझुनूं, अजमेर, जयपुर,सीकर, दौसा, धौलपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर और भरतपुर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर,भीलवाड़ा, धौलपुर, बीकानेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

  • श्रीगंगानगर- 42.6 डिग्री सेल्सियस
  • जैसलमेर- 42.5
  • फलौदी- 42.4
  • बीकानेर- 42.4
  • संगरिया- 42.3
  • बाड़मेर- 41.9
  • फतेहपुर- 41.5
  • करौली- 41.2
  • कोटा- 41.0
  • चूरू- 41.0
  • जयपुर- 38.0
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story