Rajasthan: राजस्थान में सड़कों का बिछेगा जाल, केन्द्र से चौड़ीकरण के लिए मिली 972.80 करोड़ रुपए की मंजूरी

Nitin Gadkari
X
Nitin Gadkari
Rajasthan: राजस्थान में 31 प्रमुख जिला सड़कों और राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 972.80 करोड़ रुपये का परिव्यय मंजूरी दे दी गई है।

Rajasthan: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को राजस्थान के आधारगत विकास के लिए बड़ी सौगात दी है। राजस्थान में 31 प्रमुख जिला सड़कों और राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 972.80 करोड़ रुपये का परिव्यय मंजूरी दे दी गई है। सेतु बंधन योजना के तहत विभिन्न जिलों में सात रेल ओवरब्रिज, अंडरब्रिज, फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए 384.56 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

एक्स पर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर जानकारी साझा की है। बता दें, राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे के विकास का उद्देश्य क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है और इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान के लिए यह घोषणा सीआरआईएफ योजना के तहत कर्नाटक और तेलंगाना को किए गए समान आवंटन के ठीक बाद की गई है।

कर्नाटक में 2055.62 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 295 सड़क विकास परियोजनाओं के संवर्धन और सुदृढीकरण के लिए 1385.60 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी गई, जबकि तेलंगाना में 31 राज्य सड़क परियोजनाओं के लिए 850 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है। इन सड़कों की कुल लंबाई 435.29 किलोमीटर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story