Rajasthan News: राजस्थान में मोबाइल चार्ज करते समय दौड़ा करंट, दो की मौत, एक गंभीर

Electric current
X
Electric current
Rajasthan News: राजस्थान के शाहबाद में मोबाइल चार्ज करते समय महिला को करंट लग गया। चिल्लाने पर बचाने आए दो भाई भी करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।

Rajasthan News: राजस्थान के शाहबाद में मोबाइल चार्ज करते समय महिला को करंट लग गया। चिल्लाने पर बचाने आए दो भाई भी करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतक बारां के शाहबाद के रहने वाले हैं।

दो की मौत, एक गंभीर
बता दें, कस्बा थाना में सनवाडा रोड पर 11 केवी लाइन में फाल्ट थी। जिसकी वजह से करंट फैल गया। इस दौरान मोबाइल को चार्जिंग में लगाते समय चांदनी कश्यप (33) करंट की चपेट में आ गई। महिला के चिल्लाने पर उसे बचाने आए भतीजे कपिल (35) और धर्मेंद्र (21) पुत्र रामू करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने पर परिजन तीनों को शाहबाद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। वहीं चांदनी की हालत गंभीर बनी हुई है।

महिला के पति दो महीने पहले एक्सीडेंट से हुई मौत
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार में अब बुजुर्ग पिता और एक भाई हैं। दोनों ही भाई मजदूरी करते थे। चांदनी के पति की भी करीब दो महीने पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की आर्थिक स्थित भी बेहद कमजोर है। गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

जेईएन बोले- अवैध बिजली कनेक्शन
कस्बाथाना के जेईएन विकास के मुताबिक, जिस घर में हादसा हुआ, वहां सीधे ट्रांसफॉर्मर से तार डालकर अवैध बिजली सप्लाई ली जा रही थी। रात को आंधी में बिजली सप्लाई बंद होने के बाद मृतक ने सुबह तार सही किया होगा, संभवत इसी के दौरान तार 11 केवी लाइन से संपर्क में आया। इसी से हादसा होने की आशंका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story