Rajasthan weather: भरतपुर संभाग में बारिश का अलर्ट, पश्चिमी इलाकों का तापमान 42 डिग्री पार; जानें मौसम का हाल

Weather Update Today
X
जानें कैसा रहेगा आज का मौसम।
Rajasthan weather: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही, राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

Rajasthan weather: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही, राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं बीकानेर, चूरू और जैसलमेर के इलाकों में तापमान अभी भी 42 डिग्री के पार है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को भरतपुर संभाग के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 12 जुलाई से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। साल 2024 के इस सीजन में प्रदेश के अंदर औसत से 16.52 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई। वहीं 11 से 15 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर काफी बारिश हुई। जिसमें उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, सीकर, पाली, नागौर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, जालोर, जयपुर, अजमेर और बारां समेत कई जिले शामिल हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ में 49 एमएम, राजसमंद में 53, जालोर में 47, भीलवाड़ा में 26 और नागौर में 28 एमएम बारिश दर्ज हुई।

जयपुर में सड़कों पर भरा पानी
राजधानी जयपुर में बुधवार को करीब आधे घंटे बारिश हुई। जिसकी वजह से कलेक्ट्रेट, चारदीवारी, एमआई रोड, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग में सड़कों पर पानी भर गया। रोड पर पानी भरने से यातायात भी काफी देर तक प्रभावित रहा। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर पर आधे घंटे की बारिश के दौरान 37MM वर्षा दर्ज हुई। मौसम विभाग की माने तो 10 जुलाई तक प्रदेश के अंदर औसत 89.42 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन इस बार 104.20 मिमी बरसात हो चुकी है। जो इस सीजन की 16.52 प्रतिशत अधिक बारिश है।

पश्चिमी इलाकों में पारा 42 पार
पूरे राजस्थान के अंदर बारिश का दौर जारी है, लेकिन उत्तर-पश्चिमी इलाकों में अभी भी गर्मी तेज है। बुधवार को बीकानेर में दिन का अधिकतम तापमान 42.7, चूरू में 42.3, जैसलमेर में 42.2 और सीकर के फतेहपुर में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं पिलानी में 40.7, गंगानगर में 40 और जोधपुर, बाड़मेर में 39 डिग्री सेल्सियस दिन का अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story