Rajasthan: कक्षा 1 से 8वीं तक की स्कूल के सिलेबस में बदलाव की तैयारी, शिक्षा मंत्री ने पाठ्यक्रम समीक्षा समिति का गठन किया

kids in School
X
राजस्थान के पीएम श्री स्कूल में अब प्री प्राइमरी में भी एडमीशन होगा।
Rajasthan: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाठ्यक्रम समीक्षा समिति का गठन किया है। जो कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों के सेलेवस को बदलेगी।

Rajasthan: राजस्थान सरकार अब स्कूलों के सिलेबस में बदलाव करने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने पाठ्यक्रम समीक्षा समिति का गठन किया है। जो कक्षा 1 से आठवीं तक की किताबों पर रिपोर्ट पेश कर चर्चा करेगी। इसके बाद सबसे पहले कक्षा 1 से 8वीं तक की किताबों के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विशेष अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि आठवीं तक की किताबों का निर्धारण राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा किया जाता है। जल्द ही पाठ्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी। जिसमें सेलेबस को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद ही किताबों में संशोधन किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के पीएम श्री स्कूलों में आवेदन शुरू: प्री-प्राइमरी क्लास में भी ले सकेंगे एडमीशन; 29 नवंबर को निकलेगी लॉटरी

सेलेबस के लिए पाठ्यक्रम समीक्षा समिति का गठन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की स्कूलों में छात्रों को गलत तथ्यों का अध्ययन न कराया जाए। इसको ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम समीक्षा समिति का गठन किया है। जिसमें समिति के वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के कुलपति और प्रोफेसर कैलाश सोडाणी हैं। वहीं शिक्षाविद हनुमान सिंह राठौड़ को समित का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कुछ लोगों को सचिव के तौर पर कार्य करने के लिए रखा गया है।

30 दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट
बता दें, समीक्षा समिति राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के प्रावधानों के तहत, राज्य पाठ्यक्रम की रूपरेखा और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा को ध्यान में रखकर 30 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके बाद ही पाठ्यक्रम के बदलाव पर चर्चा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story