Lok Sabha Election: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा दावा, ओम माथुर ने बताया-MP-CG, Rajasthan में क्यों बदला नेतृत्व

Lok Sabha Elections:भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा कर दिया। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, भाजपा बिहार की सभी लोकसभा सीटें जीतेगी। वहीं भाजपा संगठन प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने छत्तीसगढ़ में मिली जीत के सीक्रेट खोले। यह भी बताया, भाजपा ने तीनों प्रदेशों में पीढ़ी परिवर्तन क्यों किया।
#WATCH | Jaipur: Om Prakash Mathur, BJP Chhattisgarh in charge says, "BJP is not a party of a particular family, society or region but is an omnipresent party and on the very first day of coming to power, our leader said, Sabka Saath, Sabka Vishwas, Sabka Sahyog & Sabka Prayas,… pic.twitter.com/3JBkbDre0x
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 31, 2023 BJP सर्वव्यापी पार्टी
छत्तीसगढ़ में भाजपा के संगठन प्रभारी माथुर ने मीडिया एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, बीजेपी किसी परिवार, समाज या क्षेत्र की पार्टी नहीं, बल्कि सर्वव्यापी पार्टी है। सत्ता में आने के पहले दिन ही हमारे नेता ने सबका साथ, सबका विश्वास, सबका सहयोग और सबके प्रयास का नारा दिया था। भाजपा लगातार चलने वाली पार्टी है।
90 में से 54 टिकट नए चेहरों को दिए
संगठन प्रभारी माथुर ने कहा, छत्तीसगढ़ में कोई भरोसा नहीं कर रहा था कि भाजपा जीत रही है। मैंने कई बार बताया, लेकिन मीडिया के लोग भी सर्वे की बातें करते रहे। सफलता की वजह पर कहा, छत्तीसगढ़ में मैंने 90 में से 54 टिकट नए चेहरों को दिए थे। बदले समय के साथ नई पीढ़ी को आगे लाना जरूरी है। क्योंकि एक पीढ़ी को आगे बढ़ाते रहेंगे तो नई पीढ़ी कब आगे आएगी।
#WATCH पटना: बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ''बीजेपी INDI गठबंधन को हराने के लिए है और 2024 में वे एक भी सीट नहीं जीतेंगे। 2024 बीजेपी के लिए स्वर्णिम काल रहेगा, आज तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।" pic.twitter.com/DEsG7veEhF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024 इधर, बिहार में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, विपक्षी गठबंधन कितनी भी कोशिश कर ले 2024 के लोकसभा चुनाव में वह एक भी सीट नहीं जीतने वाले। सम्राट चौधरी ने कहा, बीजेपी INDI गठबंधन को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2024 बीजेपी के लिए स्वर्णिम काल रहेगा। अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे।
