मौसम: राजस्थान में कल मौसम का हाल कैसा रहेगा?, 3 फरवरी से इन जिलों में बारिश की संभावना; जानें पूर्वानुमान

Mausam: राजस्थान में शनिवार (1 फरवरी) को मौसम कैसा रहने वाला है? इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। 31 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहा जबकि पश्चिमी राजस्थान के 4 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। 1 फरवरी समेत एक सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा। यहां जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी।
मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर 3 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसकी वजह से पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में निकली 13 हजार 398 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन
पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले 24 घंटे के अगर मौसम की बात की जाए तो प्रदेश में डूंगरपुर शहर सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 55 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में 1 और 2 फरवरी को आसमान साफ रहने की संभावना है। यानी की मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 3 फरवरी और 4 फरवरी को पूर्वी इलाके उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। वहीं 5 और 6 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा।
