Mahakumbh 2025: राजस्थान से महाकुंभ जाना हुआ आसान, प्रयागराज के लिए चलाई गईं रोडवेज बसें, जानें समय और किराया

roadways buses
X
राजस्थान के अलवर में बने नए बस स्टैंड से 500 रूटों पर बसें चलेंगी।
रोडवेज बस डिपो के मुख्य प्रबंधक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि लगातार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए काफी समय से रोडवेज बस की मांग की जा रही थी। मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा चलाई गई है।

Rajasthan To Mahakumbh: राजस्थान के बारां जिले महाकुंभ जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। मंगलवार से रोडवेज बारां डिपो बस की सेवा चालू कर दी गई है। महाकुंभ जाने के लिए काफी समय से आमजन और जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए बारां डिपो ने महाकुंभ स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी।

रोडवेज बस डिपो के मुख्य प्रबंधक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि लगातार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए काफी समय से रोडवेज बस की मांग की जा रही थी। मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा चलाई गई है। अब बारां जिले से लोग महाकुंभ आसानी से जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: जयपुर से प्रयागराज के लिए एक और डेली फ्लाइट शुरू, किराया भी कम होने की उम्मीद; जानें समय

क्या रहेगा समय
रोडवेज डिपो अधिकारियों के बताए अनुसार बस कोटा से दोपहर 3.15 पर रवाना होकर शाम 5 बजे बारां पहुंचेगी। बारां से शाम 5.15 पर रवाना होकर भंवरगढ़, केलवाड़ा, शाहाबाद, शिवपुरी, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह 7.00 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। यहां महाकुंभ में लोग आसानी से सुबह-सुबह स्नान कर सकेंगे।

वहीं बस के प्रयागराज से बारां और कोटा के लिए वापस लौटने का समय शाम 5.30 बजे है। जो प्रयागराज से चलने के बाद अगली सुबह 7 बजे बारां एवं 9 बजे कोटा पहुंचेगी। यानी कि प्रयागराज में करीब 10 घंटे के आसपास आप घूम सकते हैं।

जानें कितना रहेगा किराया
बारां डिपो ने प्रयागराज महाकुभ मेले में 29 जनवरी के शाही स्नान में शामिल होने के लिए नई नॉन एसी सेमी डीलक्स स्लीपर बस चलाई है। हालांकि इस बस में स्लीपर और बैठने दोनों की व्यवस्था है। अगर किराए की बात की जाए तो बस का किराया मात्र 1000-1500 के बीच रखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story