राजस्थान: पहली कक्षा में एडमीशन पर बालिकाओं को मिलेंगे 4000 रुपए, जानें पूरी प्रोसेस

Rajasthan Girls will get 4000 rupees on admission in first class, know whole process
X
शासकीय और निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत तृतीय किश्त का भुगतान किया जाएगा।
Rajasthan Good News: राजस्थान में बालिकाओं की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए शासकीय और निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत तृतीय किश्त का भुगतान किया जाएगा।

Rajasthan Good News: राजस्थान में बालिकाओं की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। शासकीय और निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत तृतीय किश्त का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में जो बालिका पहली कक्षा में पढ़ने जा रही हैं उन्हें विभाग चार हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में देगा।

कैसे मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए बालिकाओं के अभिभावकों को स्कूल में बैंक खाता, आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। विद्यालय द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन किया जाएगा। इसके बाद विभाग अभिभावक के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेज सकेगा।

ये भी पढ़ें: जयपुर में 8 नई आवासीय योजना लॉन्च की तैयारी, 4 स्कीम में होंगे 1200 से ज्यादा प्लॉट; जानें कहां प्रस्तावित

कुल 1 लाख रुपए मिलेंगे
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। लेकिन अब इसकी जगह पर प्रदेश सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू कर दी है। जिसके तहत जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक बेटियों को सात चरणों में कुल एक लाख रूपए का भुगतान किया जाएगा।

कब-कितने मिलेंगे पैसे
बेटी के जन्म व एक साल पूरा होने के दौरान 2500- 2500 रुपए मिलेंगे। इसके बाद कक्षा 1 में प्रवेश पर चार हजार रुपए दिए जाएंगे। 6Th क्लास में प्रवेश पर पांच हजार, 10वीं में ग्यारह हजार, 12 वीं में 25 हजार व ग्रेजुएशन पास करने पर और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर 50 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

योजना के लाभ के लिए जरूरी
अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाह रहे हैं तो ये नियम जान लीजिए। बालिका का सरकारी अस्पताल, जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story