राजस्थान में गणेश विसर्जन: बारां में जमकर हंगामा, प्रतापगढ़, पाली और दौसा में 6 श्रद्धालु डूबे 

Rajasthan Ganesh Visarjan
X
गणेश विसर्जन के दौरान बारां में हंगामा, प्रतापगढ़-पाली और दौसा में 6 श्रद्धालु डूबे
राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार, 17 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। प्रतापगढ़, पाली और दौसा में 6 लोगों के डूबने से मौत हो गई।

Ganesh Visarjan: राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। वहीं प्रतापगढ़, पाली और दौसा में पानी में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। बरां में मामूली बात पर दो पक्ष आमने सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि वह एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। दो बाइकें भी फूंक दी। झगड़े में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि, प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

ऐसे बढ़ा विवाद

  • बरा जिले में अंता के पास बड़गांव पुलिया के पास गुर्जर समाज और बंजारा समाज के लोगों में विवाद हुआ है। दरअसल, गणेशपुरा निवासी बंटी गुर्जर ने गणेश विसर्जन के दौरान नदी में भैंस आ जाने पर उसे रोकने के लिए पत्थर फेंका था, लेकिन पत्थर बंजारा समाज के लड़के को लग गया।
  • इस पर बंजारा समाज के लोगों ने उसका इलाज करने की बात कहकर मामला खत्म करने को कहा, लेकिन बंटी गुर्जर ने इलाज कराने से मना कर दिया। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि लोग पत्थर और धारदार हथियार लेकर टूट पड़े। दो बाइक भी आग के हवाले कर दी।

यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान हंगामा: भिवंडी में मूर्ति पर पथराव की सूचना से भड़का आक्रोश, दो पक्षों में टकराव

पाली में गणपति विसर्जन के दौरान इनकी मौत
पाली के सोजात में गणपति विसर्जन के दौरान नरसिंहपुरा (सोजत) के मुकेश (27) गवारिया, छैलाराम (20) गवारिया और जयकिशन (18) सरगरा की मौत हो गई। पाली में ही गणपति विसर्जन देखने गए 13 सुरेंद्र पुत्र कालूराम ओड की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुंचाई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण हादसा: खाटूश्याम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 3 घायल

प्रतापगढ़ में पैर फिसलने से डूबे 3 दोस्त
प्रतापगढ़ के बरवाड़ा गुर्जर गांव में हिमांशु (10), कृतेश (13) और शुभम (15) गणपति विसर्जन देखने तालाब गए थे। इस दौरान पैर फिसल जाने से शुभम और हिमांशु तालाब में गिर गए। कृतेश दोनों को बचाने कूदा, लेकिन हादसे में हिमांशु और शुभम की मौत हो गई। कृतेश को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story