अजमेर में स्कूल की ऊपरी मंजिल में लगी आग, कांच तोड़कर बाहर निकाले गए कर्मचारी, क्लास में फंसे बच्चों में हड़कंप 

Mahasamund, fire broke out
X
घटनास्थल की तस्वीर
Fire breaks out in school : राजस्थान के अजमेर की जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमें नीचे स्कूल तो ऊपरी मंजिल पर कॉल सेंटर चल रहा था।  

Fire breaks out in school : अजमेर के पंचशील इलाके में संचालित किड्स सद्गुरु स्कूल के ऊपरी हिस्से में अचानक आग भड़क गई। आगजनी की इस घटना से घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर स्कूली बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन ऊपरी मंजिल में संचालित कॉल सेंटर के कर्मचारी फंस गए। ऑफिस की खिड़कियों में लगे कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
अजमेर जोन की पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार ने बताया कि हमें बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियां और पुलिस जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी कारण सामने आएंगे, उस आधार पर एक्शन लिया जाएगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story