Rajasthan Expressway: राजस्थान से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लिए बेहतर कनेक्टिविटी होगी, यहां बन रहा सबसे लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

Green Field Express
X
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस
Rajasthan Expressway: राजस्थान में कुल 9 एक्सप्रेस-वे की घोषणा की गई थी। जिसमें एक एक्सप्रेस-वे NHAI के कार्यक्षेत्र में है। वहीं पीडब्ल्यूडी (एनएच) के अंतर्गत 8 एक्सप्रेस हैं। सभी 8 एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर की डेडलाइन तय की गई है।

Rajasthan Expressway: राजस्थान बजट में पिछले साल 2024-25 में घोषित 8 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में शामिल प्रदेश के सबसे लंबे जालोर-झालावाड़ा प्रोजेक्ट के लिए काम शुरु कर दिया गया है। इस साल भी राज्य बजट में प्रदेश के इन प्रोजेक्ट के लिए 60 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। प्रदेश में जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे (402 किमी) के अलावा भी 7 अन्य प्रोजेक्ट के लिए के लिए तैयारी तेज कर दी गई है।

बता दें, जालोर-झालवाड़ा और अजमेर-बांसवाड़ा प्रोजेक्ट के लिए मॉनिटरिंग उदयपुर पीडब्ल्यूडी (एनएच) विभाग कर रहा है। विभागीय अधिकारियों के प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर के लिए काम शुरू हो चुका है। एजेंसी इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का काम शुरू कर चुकी है। संबंधित एजेंसी को डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) 18 माह के अंदर पेश करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान से दिल्ली, मुंबई, गुजरात, यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेन

कुल 9 एक्सप्रेस-वे की हुई थी घोषणा
दरअसल, राज्य में कुल 9 एक्सप्रेस-वे की घोषणा की गई थी। जिसमें एक एक्सप्रेस-वे NHAI के कार्यक्षेत्र में है। वहीं पीडब्ल्यूडी (एनएच) के अंतर्गत 8 एक्सप्रेस हैं। सभी 8 एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर की डेडलाइन तय की गई है। जिसमें ब्यावर-भरतपुर (342 किमी), जयपुर-भीलवाड़ा (193 किमी), कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे (181 किमी), श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेस वे (290 किमी), बीकानेर-कोटपूतली (295 किमी), जयपुर-फलौदी (345 किमी), अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी) और जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे (402 किमी) के लिए डीपीआर का काम प्रगति पर है।

18 महीने में पेश करेगी रिपोर्ट
पीडब्ल्यूडी (एनएच) के एसई उदय सिंह जारवाल ने बताया कि जालोर-झालावाड़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए संबंधित एजेंसी को 18 माह में प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश करनी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story