Rajasthan: बीकानेर में भूकंप के झटके, अचानक धरती हिलने से घरों से निकलकर भागे लोग

Afghanistan Earthquake of 5.8 magnitude hits,  tremors also felt in Jammu-Kashmir and Delhi NCR
X
अफगानिस्तान में भूकंप: 5.8 तीव्रता से कांपी धरती तो भागे लोग; जम्मू कश्मीर और दिल्ली NCR में लगे झटके
Rajasthan: बीकानेर में रविवार (2 फरवरी) को करीब 1 बजे भूकंप का झटका महसूस हुआ।

Rajasthan: बीकानेर में रविवार (2 फरवरी) को करीब 1 बजे भूकंप का झटका महसूस हुआ। हालांकि भूकंप की वजह से कोई जनहानि की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी।

बता दें, इस दौरान भूकंप का केंद्र बीकानेर के महामसर में जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे रहा। जब अचानक से भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए तो घबरा गए और सहम गए। एक-दूसरे को कॉल किया। सबकुछ हिलने लगा। यह घटना सीसीटीवी पर भी कैद हो गई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 3 फरवरी से बारिश की संभावना, कल कैसा रहेगा मौसम का हाल; जानें पूर्वानुमान

कई जगहों पर महसूस किए गए झटके
बीकानेर शहर में रहने वाले लोगों ने बताया कि अचानक से सब कुछ हिलने लगा। हम लोग डरकर घर से बाहर निकल गए। जब बाहर निकले तो पता चला कि भूकंप के झटके थे। नोखा और लूणकरणसर में भी झटके महसूस किए गए हैं।

कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें सबकुछ हिलते नजर आ रहा है। शहर के कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story