राजस्थान के दौसा में बड़ी घटना: 160 फीट गहरे बोरबेल में गिरा 5 वर्षीय आर्यन, 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Dausa Aryan Borewell Incident
X
राजस्थान के दौसा में 160 गहरे बोरबेल में गिरा मासूम, बचाव में जुटीें NDRF-SDRF की टीमें।
राजस्थान के कालीखाड गांव में 5 वर्षीय आर्यन बोरबेल में गिर गया। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, मंगलवार (10 दिसंबर) सुबह तक सफलता नहीं मिली।

Dausa borewell Incident: राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के कालीखाड गांव में 5 वर्षीय बच्चा बोरबेल में गिर गया है। उसे बाहर निकालने NDRF और SDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन सुबह तक सफलता नहीं मिली। DM देवेंद्र कुमार ने बताया, प्रयास जारी है, जल्द ही बच्चे को बाहर निकल लिया जाएगा।

कालीखाड गांव में आर्यन नाम का यह बच्चा सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बोरवेल में गिरा था। हादसे के कुछ देर बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंचीं और उसे सुरक्षित निकालने का हर संभव प्रयास कर रही हैं।

बच्चे को बाहर निकालने NDRF की नई तकनीक
NDRF के कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया कि बोरवेल में भोगी फंसी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है। अंब्रेला नुमा जाल भेजा गया है। ताकि बच्चा पानी में न जाने पाए। इसके अलावा एल नुमा इक्विपमेंट डालकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे।

कलेक्टर बोले-बच्चे को जल्द बाहर निकालेंगे
दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कलेक्टर ने बताया, NDRF की टीम नई तकनीक का से बच्चे को बोरवेल से निकालने का प्रयास कर रही है। बोरबेल के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। ताकि, आर्यन को सुरक्षित निकाला जा सके। बच्चे की सलामती के लिए हर कोई दुआ कर रहा है। उम्मीद है जल्द उसे बाहर निकाल लिया जाएगा।

10 JCB और 20 ट्रैक्टर लगाए
बोरवेल से बच्चे को बाहर निकालने कई प्रयोग किए जा रहे हैं। बोरवेल के समानातंतर गड्ढा खोदने तीन LNT मशीन, 10 JCB और 20 ट्रैक्टर लगाए गए हैं। वहीं NDRF की टीमें लोहे की रिंग डालकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं। वह और नीचे न जाए, इसके लिए छतरी जैसा उपकरण लगाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story