राजस्थान: नागौर में करंट लगने से जिंदा जले बाइक सवार, तीनों की मौके पर मौत; धरने पर बैठे ग्रामीण

Bike riders burnt alive due to electric shock in Nagaur
X
नागौर मे रविवार की दोपहर तीन लोगों की करंट लगने से जलकर मौत हो गई।
Rajasthan: नागौर जिले के मूण्डवा उपखंड क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव मे रविवार की दोपहर तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। 

Rajasthan: नागौर जिले के मूण्डवा उपखंड क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव मे रविवार की दोपहर तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करंट लगने से बाइक में आग लग गई। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल समेत तीनों युवक भी जिंदा जल गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ मौजूद है।

जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर धरना दे दिया। मौके पर खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा भी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीणों ने बात नहीं मानी। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक परिवारों को 15-15 लाख रुपए की आ​र्थिक सहायता और अजमेर डिस्कॉम के मूण्डवा सहायक अभियंता को निलंबित किया जाए।

लापरवाही आई सामने
इस हादसे में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार रविवार को मुंदियाड़ के पास बिजली लाइन टूटने के बावजूद तार में करंट प्रवाहित होता रहा, जबकि जीएसएस पर यदि वीसीबी लगी हो तो तुरंत करंट बंद हो जाना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story