200 feet bypass: जयपुर में झारखंड... JDA का चला बुलडोजर; पूर्व विधायक और डीजीपी के बंगले ध्वस्त

Jaipur remove encroachment
X
जयपुर में जेडीए ने चलाया बुलडोजर।
Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने में बुधवार को झारखंड तिराहे से 200 फीट बायपास तक अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की। इस दौरान जेडीए ने एक ही दिन में जेडीए की टीम ने 90 प्रतिशत कार्रवाई पूरी कर ली।

Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने में बुधवार को झारखंड तिराहे से 200 फीट बायपास तक अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की। जिसमें कई बड़ी-बड़ी इमारतों को गिराया गया। इस दौरान काफी विरोध भी हुआ लेकिन जेडीए की कार्रवाई पर कोई असर नहीं हुआ। एक ही दिन में जेडीए की टीम ने 90 प्रतिशत कार्रवाई पूरी कर ली।

जेडीए की यह कार्रवाई सड़क की चौड़ाई 160 फीट करने को लेकर थी। जिसमें ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। वहीं 10 प्रतिशत स्ट्रक्चर को कोर्ट स्टे और अन्य दस्तावेज के चलते अभी नहीं हटाया गया है। जेडीए सचिव निशांत जैन ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ही की गई है।

ये भी पढ़ें: जेडीए लाया पहली फॉर्म हाउस स्कीम, 200 बीघा जमीन प्रस्तावित; यहां जानें सबकुछ

काफी विरोध के बीच हुई कार्रवाई
जेडीए की टीम को सिरसी रोड पर ढाई किलोमीटर के एरिया में की गई कार्रवाई के दौरान काफी विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान अपने घरों को गिरते देख लोगों की आंखें नम हो गईं। लेकिन जेडीए की टीम ने अतिक्रमण को पूरी तरह से 90 प्रतिशत हटा दिया।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार जेडीए द्वारा 274 निर्माण को हटाते हुए 200 फीट बाइपास तक सड़क को 160 फीट चौड़ा किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक नवदीप सिंह और पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह के निर्माण पर भी कार्रवाई की गई। जेडीए आयुक्त आनन्दी ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story