पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर, 9 की मौत, 11 घायल

Punjab Firozpur Accident
X
पंजाब के फिरोजपुर जिले में शुक्रवार(31 जनवरी) की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया।
Punjab Firozpur Accident: पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर शुक्रवार(31 जनवरी) की सुबह बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है।

Punjab Firozpur Accident: पंजाब के फिरोजपुर जिले में शुक्रवार(31 जनवरी) की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बोलेरो पिकअप और कैंटर में हुई टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। इनमें 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर मोहण के उटाड़ गांव के पास हुआ। दुर्घटना के समय बोलेरो पिकअप में 25 से अधिक लोग सवार थे। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है, हालांकि जांच जारी है।

बोलेरो का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
घटना की जांच कर रहे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स (SSF) की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि हाईवे पर लगे जाम को हटाने का काम किया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि बोलेरो पिकअप में सवार लोग शादी समारोह में वेटर का काम करने जा रहे थे। इसी दौरान घने कोहरे की वजह से बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। 8 लोगों की मौत अस्पताल पहुंचते ही हो गई, जबकि कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने कहा- कैंटर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दावा किया कि दुर्घटना कैंटर चालक की लापरवाही से हुई। बोलेरो पिकअप में सवार 10 युवक गांव सूफेवाला के थे, जो शादी समारोह में वेटर का काम करने जा रहे थे। हादसे के बाद शव सड़क किनारे खेतों में बिखर गए। घायलों की पहचान करने में काफी दिक्कतें आईं। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन शुरुआती घंटों तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि किन लोगों की मौत हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना के पीछे तेज रफ्तार और चालक की गलती हो सकती है।

प्रशासन ने की हादसे में 9 मौत होने की पुष्टि
फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीप्तिशिखा शर्मा ने हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी मदद दी जा रही है। घटना के तुरंत बाद 5 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं और घायलों को फरीदकोट और जलालाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जलालाबाद अस्पताल में रखे गए हैं। 11 घायलों में से 10 को मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर किया गया है, जबकि 1 मरीज का इलाज जलालाबाद में चल रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story