महाराष्ट्र में भीषण विस्फोट: भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के RDX बनाने वाले सेक्शन में धमाका, 8 की मौत, कई घायल  

Bhandara Ordnance Factory Blast
X
Bhandara Ordnance Factory Blast
Bhandara Ordnance Factory blast: महाराष्ट्र के भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 8 कर्मचारियों की मौत, कई घायल। जांच जारी, सुरक्षा उपायों पर उठे सवाल। हादसे से दहशत में कर्मचारी। जानें अपडेट।

Bhandara Ordnance Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में अचानक विस्फोट हो गया। इस सेक्शन में RDX बम बनाया जाता है। इस धमाके में 8 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई दूसरे कर्मचारी घायल हो गए। फैक्ट्री के अंदर धमाके की वजह से अफरा-तफरी मच गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के भीतर मौजूद दूसरे कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।

भंडारा के कलेक्टर ने क्या कहा?
भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने मीडिया को बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जवाहर नगर में हुए हादसे के बाद तुरंत दमकल और एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल बचाव कार्य तेजी से किया जा रहर है। धमाके के कारण एक छत गिर गई है, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। घटना के समय वहां 12 लोगों के मौजूद होने की सूचना है, जिनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

फैक्ट्री में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
यह घटना ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में भी इसकी आवाज सुनाई दी। हालांकि, धमाके के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन इस मामले की जांच में जुटे हैं। फैक्ट्री से आई तस्वीरों में भारी हथियारों के टुकड़े बिखरे देखे जा सकते हैं। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहर है। धमाके की जोरदार आवाज़ से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

प्राथमिक जानकारी में क्या हुआ खुलासा?
फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुए धमाके की जांच शुरू कर दी गई है। इस सेक्शन में आरडीएक्स (RDX) बम बनाया जाता है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह संभव है कि बम बनाने के दौरान ही विस्फोटक हुआ है । हालांकि, सही कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा। फैक्ट्री प्रबंधन और सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। विस्फोट से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की इमारत ध्वस्त हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story