Vegetable Price Hike: MP में गर्मी ने सब्जियों के दामों में लगाई आग, दोगुना हुआ टमाटर का दाम; जानें ताजा रेट

Vegetable Price Hike
X
Vegetable Price Hike
Vegetable Price Hike: मध्यप्रदेश में सब्जियों के दामों में लगातार बढ़त हो रही है। राजधानी भोपाल में टमाटर का दाम दोगुना हो गया। इससे गृहणियों की रसोई अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई।

Vegetable Price Hike: मध्यप्रदेश में सब्जियों के दामों में लगातार बढ़त हो रही है। राजधानी भोपाल में टमाटर का दाम दोगुना हो गया। इससे गृहणियों की रसोई अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई। सब्जियों के भाव बढ़ने से बाजार में ग्राहकों की कमी देखी जा रही है। इस साल पड़ी भीषण गर्मी ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं।

सब्जियों की आवक कम
बता दें, भीषण गर्मी के कारण खेतों से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। तापमान के रिकॉर्ड स्‍तर पर जाने से सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ। इससे मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। इतना ही नहीं भीषण गर्मी और उमस से मंडी में रखी सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं। इसमें टमाटर, लौकी, तोरई जैसी मौसमी सब्जियां शामिल हैं।

सप्‍ताह भर में 50 फीसदी की बढ़त
सब्जियों के दाम पिछले एक सप्‍ताह में 50 फीसदी से ज्‍यादा बढ़े हैं। एक हफ्ते में टमाटर की कीमत 40 रुपये किलो के मुकाबले बढ़कर 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है। नींबू के दाम में भी बढ़त हुई है, 80 रुपये किलो से बढ़कर अब 140 रुपये किलो तक बिक रहा हैं।

भोपाल में इन सब्जियों के बढे दाम

  • आलू -30 - 40
  • प्याज -30 -40
  • टमाटर -40 -80
  • फूल गोभी 30 -60
  • शिमला मिर्च -60 -80
  • लौकी -40 -60
  • भिंडी -60 -80
  • बैंगन -50 -80
  • कद्दू -40 -60
  • कटहल -30 -60
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story