Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर गए एमपी के तीन श्रद्धालुओं की उत्तराखंड में मौत, सीएम मोहन ने 4-4 लाख देने का किया ऐलान

Chardham Yatra
X
Chardham Yatra
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर गए एमपी के तीन श्रद्धालुओं की उत्तराखंड में मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख सहायता राशि की घोषणा की है।

Chardham Yatra: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए दुखद खबर है। चारधाम यात्रा पर गए एमपी के तीन श्रद्धालुओं की उत्तराखंड में मौत हो गई है। इंदौर, सागर और नीमच के रहने वाले तीनों श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख सहायता राशि की घोषणा की है। उत्तराखंड में फंसे एमपी के श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। सीएम ने आगे लिखा है कि मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, नीमच की 62 वर्षीय संपत्ति बाई, इंदौर के 39 वर्षीय रामप्रसाद का गंगोत्री और सागर के रहने वाले 71 वर्षीय राम गोपाल की मौत हुई है। राम गोपाल और संपत्ति बाई की मौत 10 मई को हुई थी। रामप्रसाद का निधन 14 मई को हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, मौत यमुनौत्री धाम की यात्रा के दौरान हुई है। तीनों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर Tweet कर चारधाम यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं की सहायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 011-26772005 , 0755-2708055 और 0755-2708059 नंबर जारी कर सीएम मोहन ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story